परशुराम जन्मोत्सव में महंत नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे

ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति की बैठक रविवार को संजीव अवस्थी बिटाना के खतराना स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें 7 मई को आयोजित परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या के प्रमुख संत महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज यहां आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 03:05 AM (IST)
परशुराम जन्मोत्सव में महंत नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे
परशुराम जन्मोत्सव में महंत नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति की बैठक रविवार को संजीव अवस्थी बिटाना के खतराना स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें 7 मई को आयोजित परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या के प्रमुख संत महंत नृत्य गोपाल दासजी महाराज यहां आएंगे।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के अलावा उनके उत्तराधिकारी कमलनयन दास जी महाराज भी शामिल होंगे। परशुराम जयंती पर अभिषेक, आरती, भंडारा व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रदीप शुक्ल, अविनाश सारस्वत, आलोक शुक्ला, गोपाल सारस्वत आदि को जिम्मेदारी दी गईं। विजय दुबे मटरलाल, कमलेश पांडेय, राजेश पाठक, सुरेश पांडेय, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रवीश द्विवेदी व संचालन रामजी बाजपेयी ने किया।

chat bot
आपका साथी