लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब सेल्समैन को भेजा जेल

संवाद सहयोगी अमृतपुर देशी शराब के सेल्समैन ने सोमवार रात तीन लाख रुपये की लूट की यूपी 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:31 PM (IST)
लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब सेल्समैन को भेजा जेल
लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब सेल्समैन को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : देशी शराब के सेल्समैन ने सोमवार रात तीन लाख रुपये की लूट की यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में लूट की घटना झूठी मिली। जिस पर पुलिस ने सेल्समैन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने सेल्समैन को जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान में देशी शराब के सेल्समैन जनपद हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के गांव पतरास निवासी उमाशंकर ने सोमवार रात 11 बजे यूपी 112 को 3.50 लाख रुपये लूट होने की सूचना दी। जिस पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। लूट की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील सिंह परिहार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस को घटना संदिग्ध लगी, तो सेल्समैन को थाने ले आई। थाने में पूछताछ करने पर सेल्समैन ने बताया कि शराब उधर मांगने पर ग्रामीण से विवाद हुआ था। पुलिस ने सेल्समैन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम प्रीती तिवारी ने सेल्समैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने पर सेल्समैन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने उसे जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी