बंद नहीं हो पा रहीं गिहार बस्तियों की शराब भट्ठियां

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गांव तो छोड़िए आबकारी विभाग व पुलिस शहर की गिहार बस्तियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:28 PM (IST)
बंद नहीं हो पा रहीं गिहार बस्तियों की शराब भट्ठियां
बंद नहीं हो पा रहीं गिहार बस्तियों की शराब भट्ठियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गांव तो छोड़िए आबकारी विभाग व पुलिस शहर की गिहार बस्तियों में भी शराब की भट्ठियां बंद नहीं करा पाई है। पुलिस अक्सर लिखा-पढ़ी दुरुस्त रखने को कार्रवाई करती है। शनिवार को आबकारी टीम ने पुलिस के साथ गिहार बस्ती रामलीला गड्ढा में तलाशी अभियान चलाया। लहन नष्ट कर दी गई। दो लोगों को गिरफ्तार कर कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई गई है। शहर की गिहार बस्तियों में हर समय पियक्कड़ों का जमाबड़ा रहता है। बड़ी तादाद में लोग कच्ची शराब खरीद कर ले जाते हैं। इन बस्तियों में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई वर्षों से चल रही है, लेकिन इसका असर नहीं दिखता। दोनों विभाग होली, दीपावली के अलावा रिकार्ड ठीक रखने को ही धरपकड़ अभियान चलाते हैं। सुबह आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी के नेतृत्व में कादरीगेट चौकी पुलिस ने रामलीला गड्ढा गिहार बस्ती में दबिश दी। घरों में दबाई गई लहन को नालियों में बहा दिया गया। मोहल्ले के ही निवासी रामवीर गिहार व गुलशन गिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई गई है। दोनों आरोपितों को कोतवाली से जमानत पर छुड़ाने के लिए स्वजन जोड़तोड़ में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी