शहर तो छोड़िए कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन नहीं

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना से जंग में सरकार का पूरा जोर नियमों का पालन कराने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:23 PM (IST)
शहर तो छोड़िए कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन नहीं
शहर तो छोड़िए कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन नहीं

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना से जंग में सरकार का पूरा जोर नियमों का पालन कराने पर है, लेकिन हकीकत यह है कि जिम्मेदार कंटेनमेंट जोन तक में नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। बैरीकेडिग करने की औपचारिकता निभाई जा रही है। पुलिस भी लोगों पर सख्ती नहीं कर रही है। इससे लोग जमघट लगाते हैं और व्यापारिक गतिविधियां भी जारी हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन की सूची नगर पालिका को प्रतिदिन भेजी जाती है। दो दिन पहले तक शहर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन की संख्या 26 थी। रविवार को नगर पालिका को उपलब्ध कराई गई सूची में कंटेनमेंट जोन की संख्या 55 हो गई है। अधिकांश कंटेनमेंट जोन पालिका कर्मी ढूंढ़ ही नहीं पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सूची में संक्रमितों का पता और मोबाइल नंबर गलत होते हैं। इससे समस्या आ रही है। पुलिस व पालिका कर्मी रविवार को काफी देर तक मित्तूकूंचा व अन्य मोहल्लों में संक्रमितों का पता लगाते रहे। बूरा वाली गली में महिला के संक्रमित होने से मदारबाड़ी चौराहा एवं मेनरोड के मोड़ पर बल्लियां लगा दी गईं। हालांकि बल्लियां लगाए जाने के बावजूद लोगों की आवाजाही जारी रही। गली में लोग जमघट लगाए रहे। कुछ लोगों ने घुमना चौकी प्रभारी शिवशंकर प्रताप तिवारी से शिकायत की कि जिस गली में संक्रमित महिला मिली है, उस गली में बल्ली लगनी चाहिए थी। मेनरोड बंद करना उचित नहीं है। चौकी प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में अधिकारी निर्णय करेंगे। अधिकांश कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन न होने से समस्या से निजात मिलना मुश्किल दिख रहा है। पुलिस भी सख्ती करने के मूड में नहीं दिख रही है।

chat bot
आपका साथी