लंबी दूरी की ट्रेनें रुकते ही टूटता शारीरिक दूरी का नियम

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे महाराष्ट्र से ट्रेनों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST)
लंबी दूरी की ट्रेनें रुकते ही टूटता शारीरिक दूरी का नियम
लंबी दूरी की ट्रेनें रुकते ही टूटता शारीरिक दूरी का नियम

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे महाराष्ट्र से ट्रेनों का संचालन कर रही है। गुरुवार को मुंबई से तीन ट्रेनें यहां आईं, जिनसे सैकड़ों प्रवासी उतरे। ट्रेनों के रुकते ही यात्री खाद्य सामग्री खरीदने के लिए टूट पड़े। इससे शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो पा रहा। सुबह डेढ़ घंटे के अंतराल में मुंबई-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन, बांद्रा-समस्तीपुर व मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर पांच पर आकर रुकीं। ट्रेनों के रुकते ही समोसा, पानी व अन्य खाद्य सामग्री लेने को स्टालों पर यात्रियों की इस कदर भीड़ लगी कि शारीरिक दूरी का नियम धरा रह गया। स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है। हालांकि वापसी में यह ट्रेनें खाली जा रही हैं। जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज निवासी यात्री गोविद प्रसाद स्वजन सहित सूरत में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू के चलते कारोबार ठप है। इसी वजह से वह वापस चले आए। पांचालघाट निवासी मनमोहन ने बताया कि वह मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते हैं। मुंबई एक माह से बंद है। वह मजबूरन वापस लौट आए। जनपद हरदोई के सांडी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह मुंबई में एक फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री इन दिनों बंद चल रही है। इससे वापस लौटना ही उचित समझा।

डेढ़ माह में 75 फीसद घटी रेलवे की आय ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद रेलवे स्टेशन की आय सवा लाख रुपये तक पहुंच गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते यात्रियों की संख्या घटती चली गई। टूंडला, कानपुर, कासगंज के बीच चलने वाली ट्रेनें भी निरस्त हो गईं। इससे आय घटकर करीब 25 हजार रुपये प्रतिदिन रह गई है।

chat bot
आपका साथी