एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस खाली हाथ

बरामदगी या गिरफ्तारी तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की - चोरों के खौफ से नंदसा में रात-रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST)
एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस खाली हाथ
एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस खाली हाथ

बरामदगी या गिरफ्तारी तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की

- चोरों के खौफ से नंदसा में रात-रात भर जागते हैं ग्रामीण संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : गांव नंदसा में तीन सितंबर की रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की चोरी की थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। चोरों की लगातार आहट से ग्रामीण रात में पहरेदारी करते हैं। एक सप्ताह पूर्व चोर होने की आशंका पर ग्रामीणों ने फायरिग भी की थी। चोरी का माल बरामदगी तो दूर पुलिस ने पीड़ितों की एफआइआर तक दर्ज नहीं की।

गांव नंदसा में तीन सितंबर की रात दिनेश सिंह राठौर समेत तीन घरों से लाखों के जेवरात चोरी हो गए थे। दिनेश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। गांव में चोरों की आहट से ग्रामीण व महिलाएं रात में पहरा देते हैं, जिससे खेती का काम बाधित हो रहा है। दिनेश सिंह ने बताया कि उनके घर से लगभग 10 लाख के जेवर चोरी हुए थे। गांव में प्रतिदिन चोर आते हैं, एक सप्ताह पूर्व चोरों की आहट पर ग्रामीणों ने फायरिग भी की थी और पुलिस को सूचना दी थी। गांव के सुचेत सिंह, मुन्नू सिंह व पिकू राठौर ने बताया कि उन लोगों को रात भर जागना पड़ता है। छतों पर बैठकर पूरी रात रखवाली करते हैं। जिससे खेती का काम प्रभावित होता है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिद ने बताया कि चोरी के मामले में शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। चोरों के आने की सूचना पर पुलिस गई थी।

chat bot
आपका साथी