मतदान के लिए उमड़ी भीड़ से कोविड नियम हुए तार-तार

संवाद सूत्र जहानगंज ग्राम पंचायत भड़ासा व अजीजलपुर में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हुए चु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST)
मतदान के लिए उमड़ी भीड़ से कोविड नियम हुए तार-तार
मतदान के लिए उमड़ी भीड़ से कोविड नियम हुए तार-तार

संवाद सूत्र, जहानगंज : ग्राम पंचायत भड़ासा व अजीजलपुर में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हुए चुनाव में रविवार को मतदान के लिए केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गईं। जिससे यहां कोविड नियम तार-तार हो गए।

भड़ौसा में बने दस बूथों पर मतदान के लिए सुबह सात बजे ही हजारों लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। अजीजलपुर में भी सुबह से मतदान के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मतदान केंद्र पर लोग सुबह से ही बिना खाए पिए लाइन में लग गए। दोपहर बाद यहां मतदान की गति धीमी हो गई। भीड़ के कारण पुलिस को यहां कई बार लाठियां फटकारनी पड़ी। दोनों ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस कर्मियों ने मतदान संपन्न कराया। 85 वर्ष उम्र में मतदान का हौसला

भड़ौसा ग्राम पंचायत में रहने वाली 85 वर्षीय महबूब बेगम रविवार को अपने पौत्र के साथ मतदान के लिए गोद से पहुंचीं। अजीजलपुर गांव में पैर में सरिया पड़ी होने के बावजूद 27 वर्षीय रानू खान अपने दोस्त के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने गए। फर्जी मतदान में छह महिलाओं समेत सात लोग हिरासत में

ग्राम पंचायत भड़ौसा में मतदान के दौरान पुलिस में लाइन में लगी आधा दर्जन महिलाओं को उस समय पकड़ लिया जब वह मतदान के लिए पर्ची लेकर बुर्के की आड़ में मतदान के लिए पहुंचीं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ कराई तो पता चला वह महिलाएं दूसरे गांव से वोट डालने को आई थीं। पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा जो कि मतदान के लिए खड़ा था। फर्जी वोट डालने आए सिपाही समेत दो को पकड़ा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गांव महरूपुर सहजू में हुए उपचुनाव में वोट डालने आए सिपाही पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया गया। पुलिस ने उसे और एक अन्य युवक को कोतवाली भिजवा दिया।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव महरूपुर सहजू में रविवार को हुए पंचायत उपचुनाव में एक सिपाही वोट डालने पहुंचा। कुछ लोगों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने उसे कोतवाली भेज दिया। वहीं गांव का युवक अपने मृत भाई के जगह पर वोट डालने बूथ पर पहुंचा। उसे भी हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि सिपाही वोट डालने आया था, लेकिन आरोप लगाया कि वह फर्जी वोट डाल रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी