कोटेदार गरीबों को दे रहा प्रति कार्ड एक किलो राशन कम

संवाद सहयोगी अमृतपुर कोटेदार खुलेआम गरीबों को प्रति कार्ड एक किलो राशन कम दे रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:41 PM (IST)
कोटेदार गरीबों को दे रहा प्रति कार्ड एक किलो राशन कम
कोटेदार गरीबों को दे रहा प्रति कार्ड एक किलो राशन कम

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : कोटेदार खुलेआम गरीबों को प्रति कार्ड एक किलो राशन कम दे रहा है। कार्ड धारकों को राशन कम देने की बात कहते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह अधिकारियों देने के बाद 20 हजार रुपये बचने की बात कह रहा है। पूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अमृतपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव कोटेदार का पुत्र कार्ड धारकों को राशन वितरित करता है। वह तीन कार्ड धारकों को तीन किलो राशन कम देता है। जिस पर कार्ड धारक कहता है कि 75 किलो राशन के स्थान पर 72 किलो राशन दे रहे हो। तब कोटेदार पुत्र कहता है कि प्रति कार्ड एक किलो राशन कम देते हैं। वह कहता है कि एक व दो यूनिट वालों को पूरा राशन देना पड़ता है। उन्हें क्या कम दे वह तो गरीब है। तब कार्ड धारक कहता है कि कितने कार्ड हैं, तो कोटेदार पुत्र बताता है कि आठ सौ पचास कार्ड है। कार्ड धारक कोटेदार पुत्र को समझाता है कि 15 हजार रुपये का राशन बचा लेते हो। तब कोटेदार पुत्र बताता है कि कमीशन व राशन कम देकर अधिकारियों का खर्च निकालकर 20 हजार रुपये बच जाते हैं। फिर इतना पैसा लगाते हैं। केंद्र सरकार ने कार्ड धारकों को तीन महीने तक राशन मुफ्त कर दिया है, लेकिन कोटेदार गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो गया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। वीडियो की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी मिलने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इंद्रजीत यादव, पूर्ति निरीक्षक

chat bot
आपका साथी