40 घंटे बाद मिली किसान रेल, देर रात शुरू हो सकी आलू की लोडिग

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद असोम के लिए आलू की तीसरी किसान रेल करीब 40 घंटे बाद माल गो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:40 PM (IST)
40 घंटे बाद मिली किसान रेल, देर रात शुरू हो सकी आलू की लोडिग
40 घंटे बाद मिली किसान रेल, देर रात शुरू हो सकी आलू की लोडिग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : असोम के लिए आलू की तीसरी किसान रेल करीब 40 घंटे बाद माल गोदाम पर आ सकी। इस कारण देर रात आलू की लोडिग शुरू हो पायी, जबकि किसानों ने बुधवार को ही कोल्ड स्टोरेज में आलू की पैकिग बोरों में करा दी थी।

असोम के लिए आलू की तीसरी किसान रेल 22 सितंबर के लिए बुक करायी गई थी, लेकिन रेलवे स्टेशन माल गोदाम पर गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे रेल आ पायी। उस समय माल गोदाम के प्लेटफार्म पर दूसरी रैक से सीमेंट उतारा जा रहा था। इस कारण रैक देर शाम किसानों को उपलब्ध हो पायी। कोल्ड स्टोरेज से शाम को ही ट्रैक्टर ट्राली से आलू मालगोदाम भेजा जाने लगा था। 20 बोगी व दो एसएलआर लगी किसान रेल में 220 टन आलू असोम की भग्गा रेलवे स्टेशन जाएगा। रेल में गांव ऊंची गधेड़ी निवासी किसान मदन सिंह, शेर सिंह, गांव सिरौली निवासी तुलाराम, बाग का नगला निवासी शिवपाल सिंह, गांव चौसेपुर निवासी गिरीश चंद्र, भरखा निवासी रामलखन सिंह, नीबकरोरी निवासी रमेश चंद्र दुबे, अश्वनी दुबे, अरविद दुबे, गांव सलेमपुर निवासी अशोक, हरकमपुर निवासी संतोष, बरारिख निवासी नवीन व शिवेंद्र, कुसज्जापुर निवासी महेश, पसनिगपुर निवासी वेदराम, गांव खिमसेपुर निवासी भारत, गांव रैसेपुर निवासी अवधेश सिंह का आलू जाएगा। मालगोदाम के मुख्य वाणिज्य अधीक्षक अनुज कुमार गंगवार ने बताया कि रेल रात में ही रवाना होने की उम्मीद है।

रेल मिली तो आज भी होगी लोडिग

किसान नारद सिंह आदि की ओर से 24 सितंबर को भी किसान रेल की बुकिग कराई गई है। यदि रेल उपलब्ध हुई तो आलू की लोडिग होगी।

chat bot
आपका साथी