धारा नगला व कल्लू नगला के बाद खेमरैगाई गांव पानी से घिरा

संवाद सूत्र कमालगंज गंगा में पानी लगातार बढ़ने से जहां कल्लू नगला व धारा नगला गांव पानी से घ्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:42 PM (IST)
धारा नगला व कल्लू नगला के बाद खेमरैगाई गांव पानी से घिरा
धारा नगला व कल्लू नगला के बाद खेमरैगाई गांव पानी से घिरा

संवाद सूत्र, कमालगंज : गंगा में पानी लगातार बढ़ने से जहां कल्लू नगला व धारा नगला गांव पानी से घिर गए हैं, वहीं नगला खेम रैगाई में मंदिर व मस्जिद के निकट बाढ़ का पानी पहुंच गया है। यहां दोनों धर्मस्थल कटान की जद में है।

गंगा में आई बाढ़ से कल्लू नगला व धारा नगला के लोग परेशान हैं। जिन लोगों के पास दूसरी जगह जमीन है। वह अपना सामान निकालकर वहां चले गए हैं, लेकिन जिनके पास जमीन नहीं है। वह लोग आज भी मुफलसी में समय काट रहे हैं। ग्रामीण अपना मकान तो तोड़ रहे, ताकि कटान में मलबा तो बच जाए। पिछली बार आई बाढ़ के दौरान कल्लू नगला गांव के कई मकान बह गए थे। इस बार भी करीब 10 मकानों के कटान में बह जाने की आशंका बनी हुई है। इन्हें आवास के लिए ग्राम सभा की जमीन देने को लेकर सीमा विवाद बना हुआ है। लेखपाल ने गाटा संख्या 87 की पैमाइश की थी। तीन आवास बहोरन टप्पा हवेली ग्राम पंचायत से बने होने से इन्हें जमीन उसी ग्राम पंचायत से देने की बात हो रही, जबकि आवास के लाभार्थियों का कहना है कि वह वोट फतेहपुर कायस्थान में डालते हैं। लेखपाल व प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम सभा की खुली बैठक में इसपर निर्णय लेगी। मंगलवार को नगला खेम रैगाई गांव में बाढ़ का पानी गांव के नजदीक आ गया है। यहां मंदिर व मस्जिद से बाढ़ का पानी करीब तीन मीटर दूरी पर है। यहां ग्रामीणों का कहना है कि यदि कटान हुआ तो दोनों धर्मस्थल गंगा में समा जाएंगे। समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान न दिया तो यहां धर्म स्थलों के साथ-साथ करीब आधा सैकड़ा मकान भी कटान की जद में आ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी