रिटायर्ड शिक्षक, रोडवेज चालक सहित तीन घरों से लाखों के जेवर, नकदी चोरी

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद चोरों का आतंक बढ़ने से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। शुक्रवार र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:46 PM (IST)
रिटायर्ड शिक्षक, रोडवेज चालक सहित तीन घरों से लाखों के जेवर, नकदी चोरी
रिटायर्ड शिक्षक, रोडवेज चालक सहित तीन घरों से लाखों के जेवर, नकदी चोरी

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : चोरों का आतंक बढ़ने से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। शुक्रवार रात रिटायर्ड शिक्षक, रोडवेज बस चालक सहित तीन घरों से चोरों ने लाखों रुपये कीमत के जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया।

क्षेत्र के गांव बनकिया निवासी रिटायर्ड शिक्षक उदयवीर सिंह व उनके आलू आढ़ती पुत्र अमित कुमार बिजली न होने के कारण रात में स्वजन सहित घर के आंगन में सोए थे। चोर उनके घर में घुस गए। अलमारी तोड़कर उसमें रखे 1.93 लाख रुपये, सोने का सामान निकाल ले गए। उनके पड़ोसी अजय कुमार की छत से सीढ़ी के सहारे चोर नीचे उतरे। अलमारी का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये व चेन चोरी कर ले गए। गांव के मुख्य मार्ग के किनारे रोडवेज बस चालक नीलेश मिश्रा के घर में चोर जीने से नीचे उतर गए और तीन बक्से उठा ले गए। जानकारी देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर आयी। होती रहती हैं छोटी-मोटी चोरियां

मदनपुर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरियां होती रहती हैं। यह कोई खासबात नहीं है। बनकिया में भी चोरी की छोटी घटनाएं हुई हैं। वह पंचायत चुनाव की नामांकन ड्यूटी पर सुबह चले आए, इस कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। गल्ला व्यापारी से आठ हजार रुपये लेकर टप्पेबाज चंपत

संसू, शमसाबाद : गल्ला व्यापारी की दुकान से टप्पेबाजों ने गोलक से आठ हजार रुपये पार कर दिए। युवक चेहरे पर नकाब लगाए थे।

गांव सिकंदरपुर निवासी युसूफ अली की साईं ट्रेडर्स के नाम से खानपुर में गल्ला की दुकान है। शनिवार सुबह उनका पुत्र अयान दुकान पर बैठा था। तभी बाइक से नकाबपोश दो युवक पहुंचे तथा उससे पांच सौ रुपये खुले मांगे। उसके मना कर दिया। तभी एक युवक ने उसे बातों में लगा लिया और दूसरे ने गोलक में रखे आठ हजार रुपये पार कर दिए। युवकों के जाने के बाद शक होने पर अयान ने गोलक देखी। उसमें रुपये न देखकर पिता को जानकारी दी। यूसुफ अली ने पुलिस को बताया कि गोलक में और भी रुपये रखे थे, लेकिन युवक ऊपर रखे आठ हजार रुपये निकाल ले गए। बाइक सवार युवक चेहरे पर नकाब लगाए थे। थाना प्रभारी आरके रावत ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

chat bot
आपका साथी