आज से जेई व प्रोन्नत अभियंता सीयूजी नंबर रखेंगे बंद

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व के अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:33 PM (IST)
आज से जेई व प्रोन्नत अभियंता सीयूजी नंबर रखेंगे बंद
आज से जेई व प्रोन्नत अभियंता सीयूजी नंबर रखेंगे बंद

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत उपकेंद्र भोलेपुर में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया गया। निर्णय लिया गया कि जूनियर इंजीनियर व अवर अभियंता विभाग का क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) नंबर बंद रखेंगे और किसी प्रकार का आनलाइन काम नहीं करेंगे।

कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर वेद प्रकाश भारती ने कहा कि कोरोना काल में जहां निजी क्षेत्र के समस्त सेवा संस्थान बंद थे तो विद्युत विभाग ने इस कठिन दौर में भी कोरोना वारियर्स की तरह कार्य किया। आज विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। लैपटाप आदि संसाधन मुहैया न होने से कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। निर्णय लिया गया कि जूनियर इंजीनियर सीयूजी नंबर बंद रखेंगे। सचिव रंजीत मौर्य ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश व जनपद के सभी अवर अभियंता व प्रोन्नति अभियंता विभागीय सीयूजी नंबर बंद रखेंगे। आनलाइन कार्य भी नहीं किए जाएंगे। जूनियर इंजीनियर अजयबाबू, अनिल कुमार गौतम, प्रमोद कुमार, राघवराम पांडेय, राकेश कुमार, रंगलाल पाल, अमित शर्मा व मासूम अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी