तीन बार पुरस्कृत हो चुके गांव का निरीक्षण कर लौटे जेडी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक दर्पण सिंह नाबियाल ने बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:41 PM (IST)
तीन बार पुरस्कृत हो चुके गांव का निरीक्षण कर लौटे जेडी
तीन बार पुरस्कृत हो चुके गांव का निरीक्षण कर लौटे जेडी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद :

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक दर्पण सिंह नाबियाल ने बुधवार को विकास खंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत चांदपुर का निरीक्षण किया। वह जनपद में संचारी रोग अभियान की प्रगति का निरीक्षण करने आए थे। निरीक्षण के दौरान गांव में साफ सड़कें और नालियां, जगह-जगह लगे कूड़ेदान और गांव में ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था देख उन्होंने अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक कंचनबाला मौजूद रहीं। निरीक्षण की पूर्व सूचना के चलते एडीओ पंचायत सत्यनारायण सिंह ने ग्राम पंचायत में साफ-सफाई की पूर्व व्यवस्था भी कर दी थी। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चांदपुर को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर तीन बार पुरस्कृत किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी