प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार दिलाएगा आइटीआइ

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आइटीआइ) संस्थान से प्रशिक्षण पाकर ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:49 PM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार दिलाएगा आइटीआइ
प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार दिलाएगा आइटीआइ

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आइटीआइ) संस्थान से प्रशिक्षण पाकर निकले अभ्यर्थियों पर अब नजर रखी जाएगी। देखा जाएगा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार मिला है या नहीं। जो अभ्यर्थी बेरोजगार होगा, उसे चिह्नित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

आइटीआइ में फिटर, मोटर मैकेनिक व मोटर व्हीकल समेत विभिन्न ट्रेडों में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। अभ्यर्थी प्रशिक्षण तो प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन नौकरी न मिलने से वह घर पर ही रहते हैं। इसे देखते हुए विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण राहुल देव ने दिए गए निर्देश में कहा कि आइटीआइ से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को चिह्नित कर उसका संस्था के पोर्टल पर पंजीकरण करें। इसके बाद संस्थान में लगने वाले रोजगार मेलों में प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराएं। इससे ट्रेनिग करने वाले अभ्यर्थी बेरोजगार नहीं रहेंगे। प्राचार्य उमेश तनेजा ने बताया कि दो साल पहले आइटीआइ का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले अभ्यर्थियों को चिह्नित करने के लिए अनुदेशकों को लगाया जाएगा। चिह्नित अभ्यर्थी को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइटीआइ अमृतपुर, कायमगंज व फर्रुखाबाद में पिछले दो सालों में करीब ढाई हजार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया होगा।

chat bot
आपका साथी