घर बैठे मार्कशीट में गलती सुधरवा सकेंगे आइटीआइ छात्र

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के छात्रों को अब मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:10 PM (IST)
घर बैठे मार्कशीट में गलती सुधरवा सकेंगे आइटीआइ छात्र
घर बैठे मार्कशीट में गलती सुधरवा सकेंगे आइटीआइ छात्र

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के छात्रों को अब मार्कशीट में हुई त्रुटि को सुधरवाने के लिए कालेज व विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब घर बैठे ही छात्र मार्कशीट में अपना, अपने माता-पिता का नाम व जन्मतिथि में हुई गलती को सुधरवा सकेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने एक पोर्टल जारी किया है। छात्र को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर व अन्य सूचनाएं इस पोर्टल पर अपलोड कर लाक करना होगा। पोर्टल लाक होने के एक से डेढ़ माह के अंदर छात्र को विभाग द्वारा नई मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।

अभी तक आइटीआइ छात्र की मार्कशीट में कोई त्रुटि हो जाती थी तो उसे सुधरवाने के लिए उसे दौड़ लगानी पड़ती थी, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विभाग ने निर्णय लिया कि अब छात्र आनलाइन ही मार्कशीट में हुई त्रुटि को सुधरवा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को राष्ट्रीय व्यवसायिक पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें मार्कशीट का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर व अन्य सूचनाएं अपलोड करनी होंगी, जिसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। ओटीपी डालते ही अगला पेज खुलेगा। सारी सूचनाएं भरने के बाद पोर्टल लाक हो जाएगा। पोर्टल लाक होने के 30 से 45 दिन के अंदर विभाग नई मार्कशीट जारी कर देगा, जिसे अभ्यर्थी आनलाइन निकाल सकता है। मार्कशीट में अभ्यर्थी को जो भी सुधार करवाना होगा, उसका मूल अभिलेख भी लगाने होंगे। प्रधानाचार्य उमेश तनेजा ने बताया कि राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने मार्कशीट में सुधार के लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक पोर्टल लांच किया है। अभ्यर्थी एनसीवीटी.एमआइएस पोर्टल पर घर बैठे मार्कशीट में सुधार कर सकेंगे। पहली बार यह व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी