वोट डालने आए प्रवासियों की दो दिन में जांच रिपोर्ट तलब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद में कोरोना के खिलाफ जंग के माहौल का जायजा लेने को रविव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:28 PM (IST)
वोट डालने आए प्रवासियों की दो दिन में जांच रिपोर्ट तलब
वोट डालने आए प्रवासियों की दो दिन में जांच रिपोर्ट तलब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में कोरोना के खिलाफ जंग के माहौल का जायजा लेने को रविवार को यहां पहुंचे प्रदेश के शहरी आवास आयुक्त अजय चौहान ने शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक का जायजा लेने के बाद हालात की नब्ज पर हाथ रख दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के विस्तार के मद्देनजर नोडल अधिकारी ने पंचायत चुनाव के दौरान बाहर से आए लोगों और अब तक वैक्सीनेशन से वंचित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का जिला प्रशासन से डाटा तलब कर लिया है।

मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल अजय चौहान ने अपने दौरे के पहले दो दिनों में जो हालात देखे, उनके बारे में उनकी राय कुछ बहुत बेहतर नहीं है। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से तो यह बात नहीं स्वीकारी, लेकिन कम से कम निरीक्षण के दौरान उनके हाव-भाव से यह अवश्य स्पष्ट हो गया। रविवार शाम को जिला मुख्यालय पर स्थित एल-2 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों व तीमारदारों की शिकायतों के आधार पर उन्होंने सीएमओ डॉ. वंदना सिंह से रात को ही रिपोर्ट तलब कर ली थी। सोमवार को निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन से दो मुश्किल रिपोर्ट तलब कर ली हैं। एक तो पंचायत चुनाव के दौरान कितने प्रवासी आए और कितने अभी तक रुके हुए हैं। दूसरे 45 से 60 वर्ष के बीच की आयु के कितने लोग अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित हैं और उनके टीकाकरण के लिए क्या कार्ययोजना है। जनपद की कुल लगभग 20 लाख की आबादी में से अभी तक मात्र 1.29 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगी है। इनमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के शतप्रतिशत कर्मचारी भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी