125 एकड़ भूमि के फर्जी पट्टों की जांच डेढ़ माह में एक इंच आगे नहीं बढ़ी

संवाद सहयोगी अमृतपुर तहसील अमृतपुर के गांव सबलपुर में 125 एकड़ भूमि पर 68 फर्जी पट्टे कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:13 PM (IST)
125 एकड़ भूमि के फर्जी पट्टों की जांच डेढ़ माह में एक इंच आगे नहीं बढ़ी
125 एकड़ भूमि के फर्जी पट्टों की जांच डेढ़ माह में एक इंच आगे नहीं बढ़ी

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : तहसील अमृतपुर के गांव सबलपुर में 125 एकड़ भूमि पर 68 फर्जी पट्टे किए जाने के मामले में 'दैनिक जागरण' की ओर से चलाए गए समाचारीय अभियान के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो कुलदीप तिवारी ने एफआइआर दर्ज कराई थी। हालांकि एफआइआर के डेढ़ माह बाद भी पुलिस की तफ्तीश एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। फर्जी पट्टों के मामले में तत्कालीन डीएम ने एसडीएम के पेशकार को निलंबित कर दिया था।

क्षेत्र के गांव रामपुर जोगराजपुर की प्रधान के पति सुधीर गुप्ता ने डीएम से भू-अभिलेखों में 68 फर्जी पट्टे दर्ज करने की शिकायत की गई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी होने के बाद तहसील पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की थी और एसडीएम के पेशकार शिशुपाल को निलंबित कर दिया था। डीएम के आदेश सहायक रजिस्ट्रार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में किसी को भी नामजद नहीं किया गया था। हालांकि एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान अभिलेख मांगने और देखने के लिए भेजने ओर वापस किए जाने के अलावा चार दिन तहसील से गांव सबलपुर के अभिलेख गायब रहने का स्पष्ट उल्लेख है। डेढ़ महीने में भी मुकदमे की तफ्तीश एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है। पुलिस ने तहसील में अभी तक किसी भी कर्मचारी से कोई पूछताछ तक नहीं की है। मुकदमे की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज अभय प्रताप सिंह का तबादला हो जाने से जांच दारोगा सुनील सिंह को मिली है। तहसील के अधिकारियों के खिलाफ जांच होने से पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दी है। हालांकि दारोगा सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमे की तफ्तीश हो रही है। मुकदमे संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले में मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली को नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी