पूर्व प्रधान के घर में घुसकर मारपीट और फायरिग, तीन घायल

संवाद सहयोगी अमृतपुर चुनावी रंजिश में प्रधान के स्वजन ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर लाठी-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:12 PM (IST)
पूर्व प्रधान के घर में घुसकर मारपीट और फायरिग, तीन घायल
पूर्व प्रधान के घर में घुसकर मारपीट और फायरिग, तीन घायल

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : चुनावी रंजिश में प्रधान के स्वजन ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर लाठी-डंडों व लात घूंसों से मारपीटकर फायरिग की। पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव चाचूपुर जटपुरा निवासी पूर्व प्रधान नेत्रपाल वर्मा की पत्नी सुशीला को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत के भाई राकेश राजपूत की पत्नी रेशमा देवी ने ग्राम प्रधान चुनाव में हराया है। जिससे दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है। शनिवार रात पूर्व प्रधान नेत्रपाल वर्मा के भाई ऋषिपाल, ब्रह्मपाल व भतीजी साधना पड़ोसी गांव पट्टी दारापुर रिश्तेदारी से दावत खाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। गांव के निकट पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने साथियों के साथ मिलकर बाइक रोक ली और लाठी डंडों से मारपीट की। रमेश राजपूत ने नेत्रपाल वर्मा के घर में घुसकर लात घूंसों से मारपीट की और फायरिग कर दी। लाठी-डंडे लगने से नेत्रपाल की पुत्री कामिनी, ऋषिपाल व ब्रह्मपाल घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ऋषिपाल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत, राकेश, पंचम, वकील, सचिन, शिवम, राहुल, अंकित, अभिषेक व आलोक व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा बनाए गए शौचालयों की शिकायत की है, जिससे वह रंजिश मानने लगे। रविवार को वह स्वजन के साथ घर के बाहर बैठे थे। तभी नेत्रपाल वर्मा ने साथियों के साथ आकर गालीगलौज किया और फायरिग कर दी।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि चुनावी रंजिश में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत और पूर्व प्रधान नेत्रपाल वर्मा के बीच विवाद हुआ है। तहरीर के आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी