ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के संब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST)
ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के संबंध में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि ध्वनि प्रदूषण को रोके जाने के लिए प्रचार-प्रसार करवाया जाए।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण रोके जाने के आदेश दे रखे हैं, इसलिए ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए मुख्य कार्यालयों व तहसील आदि के निकट ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम व बचाव से संबंधित होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए। स्कूल, अस्पताल व अन्य आवासीय क्षेत्रों में साइलेंट जोन के बोर्ड लगवाएं। इस कार्य को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका करवाएं। दुर्घटनाओं व उससे होने वाली मौतों पर नियंत्रण के लिए दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की पुन: जांच कर वहां सुरक्षात्मक उपाए किए जाएं। नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर रोक लगाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कालेजों में नोटिस जारी करें, जिससे छात्र-छात्राएं बिना वैध ड्राइविग लाइसेंस के वाहन न चलाएं। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने मातहतों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के स्वजनों को आर्थिक राहत व घायल को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने संबंधी सोलेशियम स्कीम का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं, जिससे जागरुकता के अभाव में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की राहत से वंचित न रह जाए।

chat bot
आपका साथी