सड़क की नाप कर अतिक्रमण का दोबारा चिह्नांकन करने का निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जानकारी के अभाव में पालिका कर्मियों ने सड़क पर लगी कैट आई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:45 PM (IST)
सड़क की नाप कर अतिक्रमण का दोबारा चिह्नांकन करने का निर्देश
सड़क की नाप कर अतिक्रमण का दोबारा चिह्नांकन करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जानकारी के अभाव में पालिका कर्मियों ने सड़क पर लगी कैट आई को ही मध्य मानकर चिह्नांकन कर दिया था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई। शुक्रवार दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी ने पुलिस के साथ किराना बाजार पहुंचकर दोबारा नाप कराई। सामने चिह्नांकन कराया।

मास्टर प्लान में सड़क के मध्य से दोनों तरफ सवा छह मीटर छोड़कर ही निर्माण कराया जा सकता है, लेकिन अधिकांश दुकानें मानक के अनुसार नहीं हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिन से चिह्नांकन का काम चल रहा है। नियमानुसार पालिका कर्मियों को सड़क की चौड़ाई नापने के बाद बीच सड़क से सवा छह मीटर पर दोनों ओर चिह्नांकन करना चाहिए था, लेकिन पालिका कर्मियों ने सड़क पर लगे कैट आई को ही मध्य मानकर चिह्नांकन किया था। जबकि कैट आई सड़क के मध्य में नहीं लगे हैं। कैट आई के नाप में फर्क है। इसी वजह से सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार, घुमना चौकी प्रभारी शिवशंकर प्रताप तिवारी के साथ किराना बाजार पहुंचे। उन्होंने सामने खड़े होकर सड़क की नाप कर चिह्नांकन कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने क्रास चिन्ह लगाने के साथ ही दुकान में कितना अतिक्रमण है यह भी लिखने का आदेश दिया। नए निर्देश के अनुसार हो रही जांच से जहां कुछ दुकानदारों को राहत मिली है, वहीं कुछ दुकानदारों के सामने समस्या बढ़ेगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चिह्नांकन के बाद दुकानदारों को 10 दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी जा रही है। आदेश न मानने पर प्रशासन व नगरपालिका अतिक्रमण हटाएगी।

chat bot
आपका साथी