सेतु निगम अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए

संवाद सूत्र शमसाबाद जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:01 PM (IST)
सेतु निगम अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए
सेतु निगम अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए

संवाद सूत्र, शमसाबाद : जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने तीसरी बार की पैमाइश की।

शुकरुल्लाहपुर रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज के निर्माण चल रहा है। जिसमें कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर पश्चिम साइड में उत्तर की तरफ बनी दुकानों को हटाकर मुआवजा दिए जाने के लिए पूर्व में कई बार पैमाइश हुई, लेकिन दुकानदार संतुष्ट नहीं हुए। एसडीएम ने टीम को गठित कर पैमाइश कराई। टीम द्वारा दो बार पैमाइश पूर्व में की गई, लेकिन दुकानदार उससे भी संतुष्ट नहीं हुए, जिससे कार्य रुका हुआ है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिस पर सेतु निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को राजस्व टीम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में फिर पैमाइश कराई। दुकानदार डा. राजेश बाबू, बबलू, कृष्णपाल आदि ने बताया कि पूर्व में जो पैमाइश की गई उसमे दुकानों के अंदर तक सड़क की जगह आ रही थी, इसी को लेकर उन लोगों ने उच्च न्यायालय में रिट दायर की है। उन लोगों की बनी हुई दुकानें टूटेगी, जिसका उचित मुआवजा दिया जाए। पीडब्ल्यूडी के एई महिपाल सिंह ने बताया राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराई गई है। दुकानों व भूखंडों में पीडब्ल्यूडी की जगह फिलहाल नहीं आ रही है। राजस्व टीम द्वारा जो पैमाइश की गई है उसका मिलान कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। कानूनगो मान सिंह ने बताया पूर्व में जो चिह्नांकन गया गया, वहीं पर फिर पैमाइश पहुंच रही है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी