सर्विलांस टीम से अभद्रता, पुलिस ने भवन स्वामियों को हड़काया

संवाद सूत्र शमसाबाद डोर टू डोर जांच करने गई स्वास्थ्य टीम से अभद्रता की गई। इस पर टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:40 PM (IST)
सर्विलांस टीम से अभद्रता, पुलिस ने भवन स्वामियों को हड़काया
सर्विलांस टीम से अभद्रता, पुलिस ने भवन स्वामियों को हड़काया

संवाद सूत्र, शमसाबाद : डोर टू डोर जांच करने गई स्वास्थ्य टीम से अभद्रता की गई। इस पर टीम ने जांच का काम बंद कर दिया और जानकारी चिकित्सा प्रभारी को दी। चिकित्सा प्रभारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भवन स्वामियों को हड़काकर सर्वे शुरू कराया।

एएनएम कीर्ति, आंगनबाड़ी कार्यक‌र्त्री माधुरी, आशा बहू मुन्नी व प्रवीणा के साथ सुपरवाइजर रमन कुमारी बुधवार को मोहल्ला सैदवाड़ा गली में डोर टू डोर जांच कर भवन स्वामी के परिवार की संख्या तथा मोबाइल नंबर लेकर दरवाजों पर नंबर डाल रहे थीं। कुछ लोगों ने दरवाजे पर डाले गए नंबरों को पानी डालकर मिटा दिया और टीम से अभद्रता की। सुपरवाइजर ने चिकित्सा प्रभारी जानकारी देकर जांच न करने की बात कही। चिकित्सा प्रभारी की सूचना पर पहुंची और समझा-बुझाकर जांच कराकर दरवाजों पर नंबर डलवाए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. धन सिंह ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवकों ने टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था तथा जांच कराने से भी मना कर दिया। टीम द्वारा डाले गए तारीख व नंबर को भी पानी डालकर मिटा दिया। पुलिस के पहुंचने पर कार्य शुरू हो गया। नगर पंचायत द्वारा थर्मल स्कैनिग तथा पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिसके चलते टीम सर्वे कर जांच कर बीमार लोगों के बारे में पता कर रही है। कुछ ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा भी टीम को सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसलिए अभी जांच भी सही से नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी