दीपावली मेले का उद्घाटन आज, डीएम ने दिया मंच बड़ा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शासन के निर्देश पर क्रिश्चियन कालेज मैदान में गुरुवार शाम दीपाव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:42 PM (IST)
दीपावली मेले का उद्घाटन आज, डीएम ने दिया मंच बड़ा करने का निर्देश
दीपावली मेले का उद्घाटन आज, डीएम ने दिया मंच बड़ा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासन के निर्देश पर क्रिश्चियन कालेज मैदान में गुरुवार शाम दीपावली मेले का उद्घाटन होगा। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मेले का जायजा लिया। उन्होंने मंच छोटा होने पर असंतोष जताया। इसके बाद आनन-फानन में मंच छह फीट बढ़ाने का काम शुरू किया गया।

जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के साथ क्रिश्चियन कालेज मैदान पर लगने वाले दीपावली मेले की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियां करवा रहे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार से कहा कि 20 वाई 30 का मंच छोटा रहेगा, इसके बड़ा करा दें। इसके बाद मंच को छह फीट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कुल 150 दुकानें लगनी हैं। शाम तक 130 दुकानें बुक हो गईं। अन्य दुकानदार भी संपर्क में हैं। गुरुवार को शाम पांच बजे मेले का उद्घाटन होगा। सांसद मुकेश राजपूत मुख्य अतिथि होंगे। विधायक, डीएम व मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि होंगे। पहले दिन बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, दूसरे दिन मैजिक शो व तीसरे दिन स्थानीय कवि सम्मेलन होगा। चार नवंबर तक मेला चलेगा। आतिशबाजी दुकानों पर रहेगी विशेष सुरक्षा

फुटकर आतिशबाजी बिक्री की दुकानें एक नवंबर से क्रिश्चियन कालेज मैदान में लगेंगी। इसके लिए अलग से जगह चिह्नित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने आतिशबाजी की दुकानों के लिए टीनशेड लगाने और सुरक्षा उपकरण रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी