आयोजन के दौरान आपस में भिड़े 'भूत'

संवाद सहयोगी, कायमगंज : शुक्रवार की रात सांझी आयोजन में बजरिया के शीतल सांझी मंडल की अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 09:21 PM (IST)
आयोजन के दौरान आपस में भिड़े 'भूत'
आयोजन के दौरान आपस में भिड़े 'भूत'

संवाद सहयोगी, कायमगंज : शुक्रवार की रात सांझी आयोजन में बजरिया के शीतल सांझी मंडल की ओर से निकली सांझी शोभायात्रा में भूतों का स्वांग भी सड़क पर करतब दिखाते हुए चल रहा था। मुंह में केरोसिन भरकर जलती मशाल पर मुंह से फुहार छोड़ आग का गुबार बनाते समय दूसरे भूत पात्र को तेज लपट लग गई। जिससे दोनों में मारपीट होने लगी। सांझी के पात्रों में मारपीट देख गंगादरवाजा की हंसगिरि कमेटी के एक पदाधिकारी बीच बचाव करने आ गए। भूत बना पात्र उनसे भी भिड़ गया, तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। मारपीट से सांझी शोभायात्रा में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने मामला शांत किया। आयोजकों ने मांगी सुरक्षा व्यवस्था

शीतल सांझी मंडल के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि इस बार के सांझी आयोजन में पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। मध्य रात्रि तक भारी भीड़भाड़ के बीच चलने वाले इस आयोजन में पुलिस व्यवस्था के नाम पर दो होमगार्ड लगते हैं। जबकि भारी भीड़ के कारण व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स होना जरूरी है। समाधान दिवस में मौजूद उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को सांझी मंडल के मुकेश दुबे, मंशाराम, ओजस्वी अरोरा, सुमित वर्मा आदि ने ज्ञापन देकर सांझी में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की मांग की। सांझी आयोजकों ने कहा कि रविवार को शिव बारात निकलेगी, जिसमें भारी भीड़ रहती है। इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए।

chat bot
आपका साथी