ब्राह्माण समाज की बैठक में धर्मशाला की चाबी को लेकर ददुआ व बाबी में नोकझोंक

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद हत्या के मुकदमों में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के समर्थन मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:08 PM (IST)
ब्राह्माण समाज की बैठक में धर्मशाला की चाबी को लेकर ददुआ व बाबी में नोकझोंक
ब्राह्माण समाज की बैठक में धर्मशाला की चाबी को लेकर ददुआ व बाबी में नोकझोंक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हत्या के मुकदमों में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के समर्थन में ब्राह्माण समाज को एकजुट करने के लिए गुरुवार को बुलायी गई बैठक में अरुण प्रकाश तिवारी 'ददुआ' पर धर्मशाला की चाबी न देने का आरोप लगाया गया। इसको लेकर ददुआ व संजीव मिश्रा बाबी में नोकझोंक हो गई।

मिश्रा गुट व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी ने आरोप लगाया कि वह ब्राह्माण समाज जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी 'ददुआ' के पास धर्मशाला की चाबी लेने गए तो उन्होंने कह दिया कि वह फतेहगढ़ जा रहे हैं। इस पर ददुआ ने कहा कि चाबी उनके पास नहीं गिरीश चंद्र दुबे के पास रहती है, आरोप गलत है। इस पर दोनों में नोकझोंक हो गई। इससे पूर्व बैठक का संचालन कर रहे रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ददुआ का नाम अध्यक्षीय भाषण के लिए पुकारा तो बाबी ने आपत्ति कर कहा कि उन्हें बोलने का अवसर क्यों नहीं मिला। इस पर रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बाबी आकर अपनी बात कहें। बाबी ने कहा कि अनुपम के खिलाफ गलियों में मुनादी कराकर दहशत फैलायी जा रही है। पुलिस आखिर क्या साबित करना चाहती है। ददुआ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पांच लोगों की कमेटी बनाकर डीएम व एसपी को ज्ञापन देंगे। सभासद आलोक मिश्रा, क्रांति पांडेय आदि ने भी विचार रखे। समाज को बंटने से रोकने के लिए विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी से भी पैरवी करने की मांग की गई। सभासद अतुल शंकर दुबे, पूर्व सभासद रामजी बाजपेयी, अंकित तिवारी, राजेश मिश्रा, सोनू दुबे, विशाल दुबे, नब्बू मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे। बैठक में अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी