खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, गश खाकर गिरी छात्रा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान पर जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:14 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, गश खाकर गिरी छात्रा
खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, गश खाकर गिरी छात्रा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान पर जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड़्डी, दौड़ व खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर जीत हासिल करने को दमखम दिखाया।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलू एवं शाकबाजी अधिकारी रामनारायण वर्मा ने किया। सभी ब्लॉकों के करीब 161 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, कबड़्डी, दौड़ व खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कबड्डी बालक वर्ग में ब्लॉक मोहम्मदाबाद की टीम, बालिका वर्ग में नवाबगंज, वॉलीबॉल बालक वर्ग में बढ़पुर व बालिका वर्ग में ब्लॉक शमसाबाद की टीम विजेता रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक शुक्ल, अनूप कुमार, विवेक कुमार, 800 मीटर दौड़ में विकास कुमार, शाहिद खान, सत्यपाल, 1500 मीटर दौड़ में सचिन कुमार, सूरज सूर्यवंशी व योगेश कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सपना, अर्चना, वंदना कश्यप, 400 मीटर दौड़ में सपना, साधना, शिवानी, 800 मीटर दौड़ में सपना, शिखा, वंदना कश्यप क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 45 किग्रा. वेटलिफ्टिग में शालिनी, 55 किग्रा. में सरोज शाक्य, 64 किग्रा. में प्रियंका कटियार ने बाजी मारी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजकुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक माहेश्वरी, राजकुमार व स्वाती गंगवार आदि रहे। कंकड़ पर दौड़े खिलाड़ी, छात्रा गश खाकर गिरी

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान मैदान को ठीक तरह से साफ नहीं कराया गया। ट्रैक के साथ ही मैदान पर काफी कंकड़ पड़े दिखाई दिए। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के दौरान छात्रा उजमा मंसूरी गश खाकर गिर गई। यह देख आयोजकों ने उसे मैदान से किनारे किया और पानी आदि पिलवाया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक माहेश्वरी ने बताया कि खेलकूद शुरू होने से पहले ट्रैक को साफ करवाया गया था।

chat bot
आपका साथी