पंचायत चुनाव में नामांकन को दूसरे दिन आए इक्का-दुक्का उम्मीदवार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नगर म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:53 PM (IST)
पंचायत चुनाव में नामांकन को दूसरे दिन आए इक्का-दुक्का उम्मीदवार
पंचायत चुनाव में नामांकन को दूसरे दिन आए इक्का-दुक्का उम्मीदवार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ रविवार को नहीं दिखी। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मात्र 164 पर्चे ही दाखिल हुए। हालांकि नामांकन दखिल करने वाले उम्मीदवारों की वार्डवार सूची देर शाम जारी हो सकी। कोरोना के चलते शासन की ओर से रविवार को क‌र्फ्यू लागू करने की घोषणा के चलते 438 लोगों ने शनिवार को ही नामांकन कर लिया था। रविवार को नामांकन काउंटर हालांकि सुबह आठ बजे ही खुल गए थे, लेकिन नामांकन करने वाले उम्मीदवार 11 बजे के बाद ही पहुंचना शुरू हुए। शाम पांच बजे तक कुल 164 लोग ही नामांकन कराने पहुंचे। दिन भर इक्का-दुक्का उम्मीदवार प्रस्तावकों के साथ आते रहे और शांति से नामांकन कर जाते रहे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 750 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। हालांकि कई प्रत्याशियों द्वारा एक से अधिक नामांकन दखिल करने के चलते कुल 30 पदों के सापेक्ष उम्मीदवारों की संख्या 602 रही। इसके बावजूद दो दिनों में हुए कुल नामांकनों का वार्डवार विवरण देर शाम तक ही जारी हो सका। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सर्वर की धीमी गति के कारण नामांकन अपलोड करने में भी कठिनाई आई। सर्वाधिक 35 नामांकन वार्ड संख्या दो में हुए हैं। वार्ड नौ, 19 व बीस में सबसे कम 11-11 नामांकन किए गए हैं।

यह है जिला पंचायत में उम्मीदवारों की वार्डवार स्थिति

वार्ड संख्या - नामांकन की संख्या 01 - 22

02 - 35

03 - 21

04 - 30

05 -15

06 - 26

07 - 23

08 - 15

09 - 11

10 - 17

11 - 21

12 - 19

13 - 28

14 - 28

15 - 25

16 - 21

17 - 18

18 - 18

19 - 11

20 - 11

21 - 28

22 - 15

23 - 19

24 - 14

25 - 16

26 - 15

27 - 28

28 - 15

29 - 24

30 - 13

chat bot
आपका साथी