कायमगंज क्षेत्र में ठेकेदार के कर्मचारियों ने नलकूप पर हवा में लगा दिया मीटर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बिजली विभाग में ठेकेदार से लेकर अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:49 PM (IST)
कायमगंज क्षेत्र में ठेकेदार के कर्मचारियों ने नलकूप पर हवा में लगा दिया मीटर
कायमगंज क्षेत्र में ठेकेदार के कर्मचारियों ने नलकूप पर हवा में लगा दिया मीटर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बिजली विभाग में ठेकेदार से लेकर अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को ठगने में लगे हैं। कायमगंज क्षेत्र में नलकूप की लाइन बने बिना ही कर्मचारी ने किसान को मीटर का सीलिग प्रमाणपत्र दे दिया। जांच में मामला खुलकर सामने आया तो मीटर लगाने वाली कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया गया है।

कायमगंज क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी किसान अभिलाख सिंह ने छूट योजना में नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। विभाग की ओर से कनेक्शन की स्वीकृति दे दी गई। अभिलाख सिंह बिजली विभाग के स्टोर गए तो सामग्री न होने की बात कहकर लौटा दिया गया। इसी बीच कोरोना के चलते लाकडाउन लग गया। मीटर लगाने वाली संस्था का कर्मचारी चार दिन पूर्व अभिलाख सिंह के घर पहुंचा और मीटर लगाने की बात कहकर सीलिग प्रमाणपत्र स्वजन को दे दिया। अभिलाख सिंह घर पहुंचे तो सीलिग प्रमाणपत्र देखकर दंग रह गए। उन्होंने मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार से की। जिसमें कहा कि स्टोर से उन्हें कोई सामग्री नहीं मिली और न ही उनके नलकूप पर कोई बिजली लाइन बनी। कर्मचारी ने मीटर लगा दिखाकर सीलिग प्रमाणपत्र दिया है। अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता से मौके पर जांच कराई तो मामला खुलकर सामने आ गया। संस्था को क्षेत्र में नलकूप के करीब 400 मीटर लगाने का टेंडर मिला है। कर्मचारियों ने क्षेत्र में इसी तरह मीटर लगाने का फर्जीवाड़ा किया है। अधिशासी अभियंता ने पूरे क्षेत्र में नलकूपों पर लगाए गए मीटरों की जांच करने के आदेश दिए हैं, वहीं मीटर विभाग ठेकेदार व उसके कर्मचारियों को बचाने में लगा है। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने मामले में कार्रवाई को कहा तो अधिशासी अभियंता मीटर आश्रय सिंह यादव ने संस्था को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी