एटा में महिला से चेन स्नेचिग में प्रयुक्त बाइक शहर के बड़े व्यापारी की निकली

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद एटा थाना जैथरा क्षेत्र में दो दिन पहले महिला से हुई चेन स्ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:16 PM (IST)
एटा में महिला से चेन स्नेचिग में प्रयुक्त बाइक शहर के बड़े व्यापारी की निकली
एटा में महिला से चेन स्नेचिग में प्रयुक्त बाइक शहर के बड़े व्यापारी की निकली

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद एटा थाना जैथरा क्षेत्र में दो दिन पहले महिला से हुई चेन स्नेचिग की घटना में बदमाशों द्वारा प्रयुक्त की गई बाइक शहर के एक बड़े व्यापारी की है। एटा पुलिस ने यहां आकर व्यापारी से पूछताछ की। कैंसर पीड़ित व्यापारी व स्वजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मोहल्ले के ही एक युवक को बाइक बेची थी। पुलिस तीन युवकों को पकड़ कर एटा ले गई।

थाना जैथरा क्षेत्र के गांव बाघौं निवासी महिला से दो दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। चीखपुकार मचाने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ली। इससे बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। जैथरा पुलिस व एटा की एसओजी ने जांच की तो पता चला कि घटना में प्रयुक्त बाइक फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां निवासी एक बड़े व्यवसायी के नाम है। इस पर एटा एसओजी ने यहां आकर छापेमारी की। व्यवसायी इन दिनों कैंसर से पीड़ित हैं। इस कारण पुलिस उन्हें नहीं ले गई। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बाइक मोहल्ले के ही एक युवक को बेच दी थी। पुलिस ने युवक व उसके भाई को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के बाद मोहल्ला छोटी गढ़ी निवासी एक टेलर मास्टर को दबोच लिया। तीनों युवकों को पुलिस एटा ले गई। उनसे जैथरा थाने में पूछताछ की जा रही है। जैथरा पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद शहर कोतवाली पुलिस से मदद मांगी। वहां से इनपुट मिलने के बाद घोड़ा नखास पुलिस चौकी प्रभारी शंकरानंद ने मोहल्ले से दो और युवकों को हिरासत में लिया है। नगरपालिका परिषद के एक सभासद भी उनकी पैरवी में सोमवार को एटा में डेरा जमाए रहे।

chat bot
आपका साथी