डेढ़ लाख लेकर बनाई अवैध विद्युत लाइन, रसीद मांगने पर उखाड़ ले गए

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बिजली विभाग को कर्मचारी ही खोखला करने में जुटे हैं। लाइनमैन न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:23 PM (IST)
डेढ़ लाख लेकर बनाई अवैध विद्युत लाइन, रसीद मांगने पर उखाड़ ले गए
डेढ़ लाख लेकर बनाई अवैध विद्युत लाइन, रसीद मांगने पर उखाड़ ले गए

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बिजली विभाग को कर्मचारी ही खोखला करने में जुटे हैं। लाइनमैन ने अन्य अधिकारियों से साठगांठ कर नलकूप कनेक्शन कराने के नाम पर एक किसान से डेढ़ लाख रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद विद्युत लाइन बनाकर ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया और नलकूप की आपूर्ति शुरू कर दी गई। कुछ माह बीतने के बाद किसान ने बिल जमा करने के लिए रसीद मांगी तो लाइनमैन ने टालमटोल कर दी। इस पर किसान भोलेपुर स्थित खंड कार्यालय पहुंच गया। अधिशासी अभियंता से मामले की शिकायत की गई। इसकी जानकारी होते ही विद्युत कर्मियों ने लाइन, खंभे उखड़वाकर ट्रांसफार्मर उतार लिया। रुपये वापस करने का दबाव पड़ा तो अब विद्युत अधिकारी एस्टीमेट पास कर कनेक्शन करवाने में जुटे हैं। गांव जिजुइया निवासी ग्रामीण ने अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता को शिकायत भेजी थी कि हजियांपुर फीडर पर तैनात लाइनमैन ने नलकूप कनेक्शन के नाम पर उनसे डेढ़ लाख रुपये लिए थे। रुपये लेते समय वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात भी कराई। इसके बाद लाइनमैन ने उनके खेत पर लाइन बनाकर ट्रांसफार्मर लगाया और आपूर्ति शुरू कर दी गई। कुछ माह बाद उन्होंने नलकूप का बिल जमा करने के लिए लाइनमैन से कनेक्शन संख्या व रसीद मांगी तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर उन्होंने भोलेपुर स्थित खंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की। इसकी जानकारी विद्युत अधिकारियों व लाइनमैन को हो गई। उनके घर पहुंचने से पहले ही विद्युत कर्मी नलकूप पर पहुंच गए और तार, खंभे व ट्रांसफार्मर आदि सामान उतारकर ले गए। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो लाइनमैन ने उन्हें टरका दिया। ग्रामीण ने मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता से इसकी शिकायत की है। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचते ही विद्युत कर्मी व अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए किसान के नलकूप कनेक्शन का एस्टीमेट पास करने में जुट गए हैं। मुख्य अभियंता आरएन सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी