सहायक अध्यापक भर्ती आदेश जारी न हुआ तो भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में सर्वोच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को सुनवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:16 PM (IST)
सहायक अध्यापक भर्ती आदेश जारी न हुआ तो भूख हड़ताल
सहायक अध्यापक भर्ती आदेश जारी न हुआ तो भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में सर्वोच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को सुनवाई की थी। इसके बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों के चयन की अनुमति दे दी गई और 37330 अभ्यर्थियों की सूची के संबंध में आदेश जारी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग उठाई कि शीघ्र ही मामले में आदेश जारी किया जाए, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। मांग पूरी न हुई तो 26 अक्टूबर को भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

बुधवार को लगभग डेढ़ दर्जन युवक व युवतियां कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार ने अभी तक शिक्षक भर्ती के शेष अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में आदेश जारी कराने के लिए पैरवी नहीं की है। सरकार की लापरवाही से वह और उनके परिवार के लोग मानसिक अवसाद में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 23 अक्टूबर तक वह सरकार की पैरवी का इंतजार करेंगे। इसके बाद 26 अक्टूबर आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिलाधिकरी मानवेंद्र सिंह ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि वह आवश्यक मंच पर उनका ज्ञापन भेज देंगे। इस दौरान शिक्षा दीक्षित, कल्पना, प्रिया राज, काजल गुप्ता, बेबी बाला, अंजली, खुशबू, भूपेंद्र सिंह, विमलेश पाल, ज्योति सिंह, अक्षय पाल, सुबोध कुमार, अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी