निर्धारित समय के बाद खुली दुकानें होमगार्ड ने बंद कराईं

संवाद सूत्र नवाबगंज कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी दुकानदारों ने दुकानों में ग्राहकों को अंदर बै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:11 PM (IST)
निर्धारित समय के बाद खुली दुकानें होमगार्ड ने बंद कराईं
निर्धारित समय के बाद खुली दुकानें होमगार्ड ने बंद कराईं

संवाद सूत्र, नवाबगंज : कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी दुकानदारों ने दुकानों में ग्राहकों को अंदर बैठाकर सामान की बिक्री की। निर्धारित समय के बाद भी खुली दुकानों को होमगार्ड जवानों ने बंद कराया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोरोना क‌र्फ्यू में दुकानों को खोलने का समय निर्धारित होने के बाद भी दुकानदार अपनी मनमानी चला रहे हैं। शनिवार सुबह नवाबगंज बाजार में दूध, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर व मिठाई की दुकानों को खोला गया। इस पर बाजार में जनरल स्टोर, रेडीमेड कपड़ों, फुटवियर, फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक आदि दुकानें भी खुल गईं। जिससे बाजार में ग्राहकों की भी भीड़ नजर आयी। दुकानों के खुलने का समय समाप्त होने के बाद भी दुकानदारों ने दुकानों को बंद नहीं किया। दुकानों पर भीड़ देख कस्बा चौराहे पर तैनात होमगार्ड ने बाजार में घूमकर दुकानों को बंद कराया। नगर पंचायत ने सैनिटाइजेशन कराया

नवाबगंज : नगर पंचायत कर्मियों ने शनिवार मुख्य बाजार व आसपास के मोहल्लों में साफ सफाई का कार्य किया। सफाई निरीक्षक विकास गंगवार के नेतृत्व में सफाई नायक शिवम कुमार व अमित गुप्ता ने सफाई कर्मियों की टोलियों को लगाकर साफ सफाई कराई।

chat bot
आपका साथी