हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अपनी-अपनी दरें

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिले में लगभग चार लाख वाहन पंजीकृत हैं। इन वाहनों की हाई सिक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:54 PM (IST)
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अपनी-अपनी दरें
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अपनी-अपनी दरें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले में लगभग चार लाख वाहन पंजीकृत हैं। इन वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी कराने के लिए शासन का आदेश लोगों पर भारी पड़ रहा है। पंजीकरण के संबंध में लगने वाले शुल्क को लेकर कोई गाइड लाइन एआरटीओ कार्यालय में नहीं आयी है। एजेंसी संचालकों द्वारा मनमानी फीस वसूलने से लोग परेशान हैं। इस मामले में जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई है। शासन के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने 20 अक्टूबर को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को पत्र भेजा था। जिसमें निर्देश दिए गए थे कि सभी पंजीकृत पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जानी है। इसको लेकर वाहन स्वामी एजेंसी संचालकों से संपर्क कर वाहनों के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं और शुल्क अदा कर वेबसाइट पर आवेदन करें। ताकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी की जा सके। इस आदेश के बाद अभी तक परिवहन कार्यालय को फीस से संबंधित कोई शासनादेश नहीं मिला। वाहन एजेंसी संचालक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी करने के लिए मनमाने दाम वसूल रहे हैं। इससे लोगों में भ्रम की स्थित उत्पन्न हो गई है। कई एजेंसी संचालकों से बात की गई तो सबके भाव अलग-अलग थे। कोई एक हजार रुपये ले रहा है तो कोई 550 रुपये में नंबर प्लेट बना रहा है।

“हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के शुल्क के संबंध में शासन से अभी कोई गाइड लाइन नहीं मिली है। गाइड लाइन मिलते ही शुल्क के संबंध में सूची चस्पा कराई जाएगी। कई जगह से अधिक फीस लेने की मौखिक शिकायत मिली है, लेकिन लिखित शिकायत किसी ने नहीं दी है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर दिशानिर्देश मांगे जाएंगे।''

- शांतिभूषण पांडेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी