बरसात पर भारी आस्था, धूमधाम से निकलीं विसर्जन यात्राएं

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मूसलाधार बारिश भी भक्तों का उत्साह कम नहीं कर सकी। बरसात क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:28 PM (IST)
बरसात पर भारी आस्था, धूमधाम से निकलीं विसर्जन यात्राएं
बरसात पर भारी आस्था, धूमधाम से निकलीं विसर्जन यात्राएं

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मूसलाधार बारिश भी भक्तों का उत्साह कम नहीं कर सकी। बरसात के बीच शहर में धूमधाम से भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्राएं निकलीं। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अबीर-गुलाल के बीच युवा नाचते-गाते हुए चल रहे थे।

गणेश महोत्सव को लेकर गुरुवार को शहर के मोहल्ला अमीन खां, हाता मिडू खां, कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढि़या और श्यामनगर समेत कई मोहल्लों से गणेश विसर्जन यात्राएं निकाली गईं। तड़के से हो रही बरसात के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं था। डीजे व ढोल की धुनों पर युवक, युवतियां व महिलाएं थिरकते हुए चल रहे थे। सड़कों पर अबीर-गुलाल से सराबोर भक्तों को देख होली सा नजारा दिखा। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। विसर्जन यात्रा के दौरान राहगीरों को बिस्कुट, केला, टाफी व प्रसाद बांटा गया। पांचाल घाट पर किसी ने गणेश जी की मूर्ति को गंगा नदी में विसर्जित किया तो किसी ने भू-विसर्जन किया। वहीं पांडवेश्वरनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आरती हुई और कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा गया। अंशू मिश, आचार्य ओमकारनाथ शास्त्री, प्रमोद मिश्र व मनीष मिश्र आदि रहे।

भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे

संवाद सूत्र, कमालगंज : झमाझम बारिश के बीच भाव विभोर श्रद्धालुओं ने नगर में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली। इस दौरान अबीर गुलाल उड़ाकर डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

कस्बा चौराहा स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर के तत्वावधान गुरुवार दोपहर दो बजे श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा में खुली कार पर सवार गजानन के आगे झमाझम बारिश के बीच पानी से सराबोर श्रद्धालु डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर अबीर गुलाल उड़ा कर जमकर झूमे। जीप में विराजमान कर श्री गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए पांचाल घाट ले जाया गया। इस दौरान शोभायात्रा में वितरित किया जा रहा प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। झमाझम बारिश श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं डिगा सकी। कुछ श्रद्धालु छाता लगाकर तो अधिकांश लोग बारिश में भीगते हुए श्री गणेश विसर्जन यात्रा शामिल रहे। इस दौरान लक्ष्मीकांत द्विवेदी, विक्की चौरसिया, राघव शुक्ला, प्रिस गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, महेंद्र पाठक व रिकू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

सुंदर झांकियों ने मन मोहा

नवाबगंज : थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे दशम गणेश महोत्सव में बुधवार रात गणपति बप्पा मोरया कमेटी के तत्वावधान में देवी जागरण का आयोजन किया गया। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। देवी जागरण में कलाकारों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां काली, गौरी पुत्र गणेश, राधाकृष्ण, शिवशंकर, बालाजी महाराज, मां काली आदि देवी देवताओं की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। हिमांशु गुप्ता, प्रशांत गुप्ता पिटू, कमल भारद्वाज, विनीत भारद्वाज, विजित भारद्वाज, रामजी पुजारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी