कल्लू नगला में फिर कटान शुरू, नहीं बन सके पारकोपाइन

संवाद सूत्र कमालगंज गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ तेज कटान भी शुरू हो जाने से ऊंचाई पर बस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:14 PM (IST)
कल्लू नगला में फिर कटान शुरू, नहीं बन सके पारकोपाइन
कल्लू नगला में फिर कटान शुरू, नहीं बन सके पारकोपाइन

संवाद सूत्र, कमालगंज : गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ तेज कटान भी शुरू हो जाने से ऊंचाई पर बसा कल्लू नगला गांव भी जद में आया गया है। 20 दिन पूर्व सिचाई विभाग की टीम द्वारा गंगा के कटान का जायजा लेने के बाद यहां पारकोपाइन बनवाए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों को मिला आश्वासन खोखला साबित हुआ।

25 दिन पूर्व गंगा की कटान से कल्लू नगला गांव में देवस्थान साहित पांच घर ढह जाने के बाद दो जून को सिचाई विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गांव पहुंचकर कटान का जायजा लिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम को जानकारी दी कि गंगा की बाढ़ के बाद पानी कम होते ही कटान शुरू हो गया था। जिससे देवस्थान व चार कच्चे मकान बह गए हैं। सिचाई विभाग की टीम ने कटान की स्थिति व आगे कटान न होने के उपायों को लेकर जायजा लिया। यहां गांव वालों ने मांग की कि मिट्टी व बालू की बोरियों से पारकोपाइन बनाकर समस्या दूर की जाए। जिस पर टीम ने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि शीघ्र ही पारकोपाइन बनाया जाएगा, लेकिन अचानक दोबारा गंगा का जलस्तर बढ़ने तथा कटान से करीब दस मीटर सड़क, एक हैंडपंप तथा दो कच्चे मकानों का कुछ हिस्सा सोमवार को गंगा में समा गया। गंगा के किनारे बसे धारा नगला में भी मकानों से करीब 15 मीटर की दूरी पर गंगा का पानी बह रहा है। गंगा में आई बाढ़ से हजारों बीघा मक्का की फसल गंगा में समा गई है। जिससे गांव के लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह जल स्तर बढ़ता रहा तो कल्लू नगला गांव तबाह हो जाएगा।

कश्मीर सिंह, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

chat bot
आपका साथी