आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती को 27 तक जमा होगी हार्ड कॉपी

- 6133 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 2750 ने दिए अभिलेख - अभिलेख जमा न करने वालों के आवेदन होंगे निर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:33 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती को 27 तक जमा होगी हार्ड कॉपी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती को 27 तक जमा होगी हार्ड कॉपी

- 6133 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 2750 ने दिए अभिलेख

- अभिलेख जमा न करने वालों के आवेदन होंगे निरस्त

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन के समर्थन में हार्डकापी भी जमा करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कुल 6133 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 2750 ने ही हार्ड कापी जमा की है। इसके चलते अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पा रही है। अब हार्ड कापी जमा करने को आवेदनों को 27 अक्टूबर तक का अंतिम अवसर दिया गया है। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर भर्ती के लिए विगत चार अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सभी आवेदकों के लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदनपत्र का प्रिट-आउट व सभी शैक्षिक योग्यता संबंधी अभिलेखों के अलावा आय, जाति व मूल निवास प्रमाणपत्रों की छाया प्रति जिला कार्यक्रम कार्यालय में जमा करना अनिवार्य किया गया था। हालांकि अधिकांश आवेदकों द्वारा हार्ड कापी जमा न किये जाने के कारण अभिलेखों का मिलान नहीं हो पा रहा है। अभी तक 6133 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 2750 ने ही अभिलेख जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से अब आवेदकों को अभिलेखों की हार्ड कापी जमा करने के लिए 27 अक्टूबर तक का अंतिम अवसर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदक अभिलेखों की स्व-प्रमाणित फोटो कापी रजिस्टर्ड डाक से या व्यक्तिगत रूप से उनके विकास भवन स्थित कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक उक्त अभिलेख जमा नहीं किये जाते हैं, उनके आवेदनों पर चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी