शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 50 हजार

संवाद सूत्र कमालगंज भाजपा द्वारा आयोजित प्रधान व बीडीसी सम्मान समारोह में भोजपुर विधायक ने कह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:48 PM (IST)
शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 50 हजार
शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 50 हजार

संवाद सूत्र, कमालगंज : भाजपा द्वारा आयोजित प्रधान व बीडीसी सम्मान समारोह में भोजपुर विधायक ने कहा कि जो ग्राम पंचायतें शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराएंगी, उन्हें अपनी निधि से 50 हजार रुपये देंगे।

गुरुवार को कस्बे के शांति गेस्ट हाउस में आयोजित प्रधान व बीडीसी सम्मान समारोह में ब्लाक के 118 प्रधान व 139 बीडीसी सदस्यों को विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख शकुंतला राजपूत के जेठ फतेहचंद्र राजपूत ने सम्मानित किया। विधायक ने कहा अब से पूर्व बीडीसी को विकास कार्यों में तरजीह नहीं दी जाती थी, लेकिन अब प्रधान व बीडीसी आपस में तालमेल बैठाकर गांव के विकास की योजनाएं तय करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को वह विधायक निधि से विकास के लिए 50 हजार रुपये देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा जन प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वह शासन से मिले धन का सदुपयोग करें। प्रदेश सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ वीरेंद्र सिंह राठौर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान राजीव मिश्रा, पंकज राजपूत, प्रभात अवस्थी, राजेश सिंह, शिवकुमार गोयल, प्रदीप सिंह, केशव चंद्र गुप्ता व गुरुचरन आजाद आदि मौजूद रहे।

सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंचाने की अपील

नवाबगंज : अचरा रोड स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधान अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन कर गांव का मिलजुलकर विकास कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार जनधन, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को चला रही है। जिनका हम सभी को लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करना है। जिला महामंत्री डीएस राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पूरी ईमानदारी से देश व गरीबों के हित में कार्य कर रहे हैं। सुनील रावत, वीरेंद्र कठेरिया, डा. बीके गंगवार, संदीप शाक्य, कमल भारद्वाज, अजयवीर सिंह, आलोक यादव, आदेश राठौर, शिवमंगल सिंह, संजीव गुप्ता, योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी