शासन का फरमान बेअसर, कागजों में ही संबद्धीकरण समाप्त

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शासन के बार-बार फरमान के बावजूद सिर्फ कागजों पर ही शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:25 PM (IST)
शासन का फरमान बेअसर, कागजों में ही संबद्धीकरण समाप्त
शासन का फरमान बेअसर, कागजों में ही संबद्धीकरण समाप्त

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासन के बार-बार फरमान के बावजूद सिर्फ कागजों पर ही शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का संबद्धीकरण समाप्त किया गया है। बीते दिनों राज्य परियोजना निदेशक ने संबद्धीकरण समाप्ति प्रमाणपत्र देने को कहा, लेकिन जिले से किसी का भी प्रमाणपत्र नहीं भेजा गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के स्पष्ट आदेश हैं कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का संबद्धीकरण समाप्त करते हुए उनका संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध करवाएं, लेकिन अभी तक किसी का भी संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाणपत्र उच्चाधिकारियों को नहीं भेजा गया है। जिले में लगभग 56 से ज्यादा शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बीएसए कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय और परिषदीय विद्यालयों से संबद्ध थे। उच्चाधिकारियों के फरमान के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने संबद्धीकरण समाप्त करने के आदेश तो दिए, लेकिन कुछ लोगों ने ही चार्ज छोड़ा। अभी भी कई लोग पहले की तरह ही दूसरे विद्यालयों से संबद्ध हैं। इनमें बीएसए व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में ही कुछ अनुदेशक व शिक्षक संबद्ध हैं। बीते दिनों बेसिक शिक्षा परिषद की समीक्षा बैठक में फर्रुखाबाद जिले से संबद्धीकरण समाप्ति के प्रमाण पत्र न मिलने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को पत्र भेजकर आदेश दिए कि संबद्धीकरण खत्म कर प्रमाण पत्र हर हाल में उपलब्ध करवाएं। बीएसए लालजी यादव ने भी स्वीकार किया कि अभी तक किसी ने भी संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र कार्यालय उपलब्ध नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि बीईओ को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि कड़ाई बरतते हुए संबद्धीकरण समाप्त कर शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र लें।

chat bot
आपका साथी