बकरियां चराने गए बालक की गड्ढे में डूबकर मौत

संवाद सूत्र जहानगंज हम उम्र साथियों के साथ खेतों में बकरियां चराने गया बालक खेलते वक्त तालाब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:02 AM (IST)
बकरियां चराने गए बालक की गड्ढे में डूबकर मौत
बकरियां चराने गए बालक की गड्ढे में डूबकर मौत

संवाद सूत्र, जहानगंज : हम उम्र साथियों के साथ खेतों में बकरियां चराने गया बालक खेलते वक्त तालाब किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा। गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। खेत पर काम कर रहे ग्रामीण ने बालक के पिता को घटना की सूचना दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और शव को गड्ढे से निकाल कर घर ले गए।

गांव मूसाखिरिया निवासी पंकज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र नितिन गुरुवार को अपने साथियों के साथ गांव के किनारे स्थित रामताल के पास दोपहर करीब 11 बजे बकरियां चराने गया था। बकरियां चरने को छोड़ बच्चे वहीं मस्ती करने लगे। दोपहर करीब तीन बजे बच्चे तालाब किनारे स्थित गड्ढे में उतरकर नहा रहे थे, उसी दौरान नितिन गड्ढे में डूब गया। बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया। पास में खेत पर काम कर रहे गांव के सीटू ने बच्चों को परेशान देखा तो मौके पर पहुंच गए तथा जानकारी ली। उन्होंने घटना की सूचना नितिन के स्वजन को दी। जिस पर पिता पंकज, मां संगीता गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और बालक के शव को तलाश कर बाहर निकाला। बेटे का शव देख कर माता पिता बेहाल थे। गांव के लोग उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लेखपाल सैफाली को दी। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को बताया। ग्रामीणों ने बताया कि नितिन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।

chat bot
आपका साथी