नागर बस्ती में फैली गंदगी बीमारी को दे रही दावत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद नेकपुर कलां के निकट नागर बस्ती में मकानों के आसपास फैली गं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:57 PM (IST)
नागर बस्ती में फैली गंदगी बीमारी को दे रही दावत
नागर बस्ती में फैली गंदगी बीमारी को दे रही दावत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नेकपुर कलां के निकट नागर बस्ती में मकानों के आसपास फैली गंदगी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस समय जिले में बुखार का सीजन चल रहा है, जिससे मकानों के आसपास फैली गंदगी बीमारियों को दावत दे रही हैं।

जनपद में इस समय वायरल फीवर ने पांव पसार रखे हैं। शहर की कई घनी बस्तियों में गंदगी के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। नेकपुर कलां स्थित नागर बस्ती का भी यही हाल है। मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं तो नालियां बजबजा रही हैं। गंदगी के कारण कई लोग बीमार भी हैं। मकानों के आसपास फैली गंदगी व जलभराव इसका मुख्य कारण है। नागर बस्ती में सफाईकर्मी कभी-कभार ही पहुंचते हैं। स्थानीय लोग सभासद से लेकर पालिकाध्यक्ष से कई बार साफ-सफाई करवाए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगी के चलते मधु, शंकर, मुस्कान बुखार से पीड़ित हैं। मकानों में घुसा तालाब का गंदा पानी

नागर बस्ती के पास ही तालाब है, जिसका पानी मोहल्ले के ममता, किशनलाल, मीरा, बबली, सरला, अरविद व संजेश के घर में घुसा है। इस वजह से यह लोग मकान खाली कर ऊंचे स्थान पर पन्नी तानकर रहने को मजबूर हैं। इनका कहना है कि उनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं है। सभासद सोनेलाल से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वह भी नहीं ध्यान दे रहे। नागर बस्ती के मकान नीचे बने हैं, जिससे घरों का पानी नाला में नहीं जा पाता है। जलभराव होने पर पंपिग सेट से पानी निकलवाया जाता है। अगर मोहल्ले में जलभराव है तो गुरुवार को पंपिग सेट से गंदा पानी निकलवाया जाएगा। इसके साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएंगे।'

रवींद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी

chat bot
आपका साथी