लाटरी का झांसा देकर दो लाख खाते में डलवाए

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद बैंक कैशियर बताने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि उसकी 25 लाख की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:41 PM (IST)
लाटरी का झांसा देकर दो लाख खाते में डलवाए
लाटरी का झांसा देकर दो लाख खाते में डलवाए

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : बैंक कैशियर बताने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि उसकी 25 लाख की लाटरी निकली है। उसने महिला से दो लाख रुपये बैंक खाते डलवा लिए। ठगी होने की जानकारी पर महिला ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना नवाबगंज के गांव नगला उम्मेद निवासी नीरज पत्नी सतीश चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि छह सितंबर को उनके मोबाइल पर काल आई कि उनकी 25 लाख की लाटरी निकली है। वह 50 हजार रुपये बताए हुए खाते में डाल दें तो आपके खाते में 25 लाख रुपये पहुंच जाएंगे। इसी तरह कई बार में फोन करने वाले ने दो लाख रुपये खाते में डलवा लिए। फोन करने वाला व्यक्ति अपने को बैंक का कैशियर बता रहा था। इसके बाद उनकी उस व्यक्ति से फोन पर बात नहीं हुई। कई दिन इंतजार के बाद खाते में रुपये नहीं आए। नीरज ने एसबीआइ मोहम्मदाबाद के कैशियर पर आरोप लगाए। पुलिस की जांच में पता चला कि जिस खाते में दो लाख रुपया ट्रांसफर हुआ वह खाता जम्मू का है और उसमें फर्जी आइडी लगी है। प्रभारी निरीक्षक ने एसबीआइ के कैशियर से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी