पांचालघाट पर गंगा आरती शुरू, बिखरी अनुपम छटा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मेला रामनगरिया समिति की ओर से रविवार शाम हरिद्वार व बनारस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:22 PM (IST)
पांचालघाट पर गंगा आरती शुरू, बिखरी अनुपम छटा
पांचालघाट पर गंगा आरती शुरू, बिखरी अनुपम छटा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मेला रामनगरिया समिति की ओर से रविवार शाम हरिद्वार व बनारस की तर्ज पर पांचालघाट पर भी गंगा आरती शुरू करा दी गई। बनारस से आए विद्वानों ने विधि-विधान से आरती की, जिससे घाट पर अछ्वुत छटा बिखर गई। श्रद्धालु इस ²श्य को कैमरों में कैद करने के लिए बेताब दिखे।

बनारस से आए पंडित पुष्पेंद्र त्रिपाठी, आयुष पाठक, दिव्यांश शर्मा, अनुराग नायक एवं पांचालघाट के पं.प्रदीप नारायण शुक्ल ने गंगा आरती कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आरती चबूतरे का लोकार्पण किया। मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्न मोली, एसडीएम सदर अनिल कुमार, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रख्यात कवि डा.शिवओम अंबर की पुस्तक देवपथ का विमोचन भी किया गया। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ लगाई डुबकी

संवाद सूत्र, कमालगंज : श्रृंगीऋषि की तपोभूमि ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्रृंगीरामपुर के गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई।

जेठ दशहरा पर श्रृंगीरामपुर में लगने वाले विशाल मेले में पड़ोसी जनपदों के साथ मध्य प्रदेश के भिड, मुरैना, ग्वालियर व दतिया आदि स्थानों से श्रद्धालु आते हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लगी पाबंदी के कारण मेला परिसर में दुकान तो नहीं दिखाई दी, लेकिन शनिवार रात से स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था। रविवार भोर होते ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। कस्बा के सामने स्थित महमदगंज मैढ़यन घाट एवं भोजपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

कोरोना संक्रमण को लेकर लगी पाबंदी के कारण मेला परिसर में दुकान तो नहीं दिखाई दी, लेकिन शनिवार रात से स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था।

chat bot
आपका साथी