गूंजे गणपति आराधना के स्वर, अर्पित हुआ छप्पन भोग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गणेश उत्सव पर उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। पूजा पंडालों मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:00 PM (IST)
गूंजे गणपति आराधना के स्वर, अर्पित हुआ छप्पन भोग
गूंजे गणपति आराधना के स्वर, अर्पित हुआ छप्पन भोग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गणेश उत्सव पर उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। पूजा पंडालों में गणपति आराधना के स्वरों से पूरा टोला-मोहल्ला गुंजायमान है। महाराष्ट्र की तर्ज पर विधिविधान से प्रथम पूज्य गणेश भगवान का पूजन किया जा रहा है। छप्पन भोग अर्पित हो रहा। आरती कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ रही। गणपति दरबार दीपों से जगमग है। पंडालों में सजावट के साथ गजानन की गद्दी भी शोभायमान है। मंगलवार को सुबह पंडालों में गणेश जी के पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडाबाग में सजे गणपति दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा। पूजन के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया। खतराना के गणेश पंडाल में छप्पन भोग लगाया गया। भक्तों ने आरती का सस्वर गायन किया। पुराना कोठा पार्चा स्थित पंडाल में विशेष सजावट की गई। बड़े-बूढ़ों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे व युवा मौजूद रहे। भजन-संध्या व नाट्य लीलाएं

सायंकाल कई पंडालों में भजन गायकों द्वारा भजन संध्या की मधुर प्रस्तुति दी गई। गणेश जी के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। नाट्य लीलाओं का भी जगह-जगह मंचन हुआ। पात्रों की विविध मुद्राओं से बच्चे भी मुग्ध होते रहे। कहीं बूंदी, कहीं लड्डू तो कहीं मेवा का प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी