मित्र पुलिस ने पांच माह 24 दिन बाद लिखा पालिका ईओ का मुकदमा

- तीसरी तहरीर पर 15वें दिन हुई कार्रवाई - दुकानदार दो भाई ने क्षतिग्रस्त कर दी सड़क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST)
मित्र पुलिस ने पांच माह 24 दिन बाद लिखा पालिका ईओ का मुकदमा
मित्र पुलिस ने पांच माह 24 दिन बाद लिखा पालिका ईओ का मुकदमा

- तीसरी तहरीर पर 15वें दिन हुई कार्रवाई

- दुकानदार दो भाई ने क्षतिग्रस्त कर दी सड़क जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आम आदमी तो छोड़िए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को दुकानदार के खिलाफ सड़क क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराने में पांच माह 24 दिन लग गए। पुलिस उनकी तहरीर को जांच के नाम पर लटकाए रही और तीसरी तहरीर पर 15वें दिन शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया।

नियमानुसार थाना कार्यालय में पहुंचने वाले हर फरियादी की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मुकदमे लिखे जा रहे हैं अथवा नहीं इसकी चेकिग करने के लिए ही अक्सर दूसरे जनपदों के क्षेत्राधिकारी थानों में पहुंचकर टेस्ट एफआइआर दर्ज कराते हैं, लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार को थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराने में पांच माह 24 दिन लग गए। अधिशासी अधिकारी ने 30 जनवरी 2021 को मऊदरवाजा थाने में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी अशोक शाक्य व उनके भाई राजेश शाक्य ने सड़क पर ही सरिया डालकर पेवरब्रिक तोड़ दी। जिससे नगर पालिका का 49144 रुपये का नुकसान हुआ। अधिशासी अधिकारी ने दूसरी तहरीर दो मार्च 2021 को थाने में भेजी। इसे भी जांच के नाम पर दबा दिया गया। नौ जुलाई को पालिका ईओ ने तीसरी तहरीर थाने में रिसीव कराई, जिसमें पूर्व में भेजी गई तहरीर व कार्रवाई न होने का उल्लेख किया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को भी अवगत कराया था। मुकदमा लिख जाने की जानकारी उन्हें मिल गई है।

chat bot
आपका साथी