बैंक, नर्सिग होम कर्मचारी समेत चार निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:09 AM (IST)
बैंक, नर्सिग होम कर्मचारी समेत चार निकले पॉजिटिव
बैंक, नर्सिग होम कर्मचारी समेत चार निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी, व्यापारी, कमालगंज थाना क्षेत्र का नर्सिंग होम कर्मचारी और शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढिलावल निवासी युवक शामिल हैं। बैंक कर्मचारी और ढिलावल का युवक संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। अब संक्रमितों की संख्या 245 हो गई है। जब कि 165 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 72 लोगों का इलाज जारी है। आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ढिलावल निवासी युवक पंजाब में काम करता था। लॉकडाउन के दौरान वह घर आया था। अस्वस्थ होने पर वह लालदरवाजा निवासी गांव के ही चिकित्सक से दवा लेने आता था। चिकित्सक के संक्रमित होने के बाद युवक को बुखार आया तो वह लोहिया अस्पताल पहुंचा। हालत में सुधार न होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया। इस समय वह सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वहां पर जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी क्रम में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में कंपिल रोड पर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी सहकारी समिति कर्मचारी के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया। पाठक मोहल्ला निवासी व्यापारी और कमालगंज के जवाहर नगर निवासी युवक भी संक्रमित पाए गए। जवाहर नगर का युवक शहर के आवास विकास तिराहे पर स्थित एक नर्सिंग होम में मेडिकल पर काम करता है। युवक के संक्रमित होने पर अन्य स्टाफ के भी संक्रमित पाए जाने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी