बरातियों से भरी बोलेरो पलटने से चार चुटहिल

संवाद सूत्र शमसाबाद निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए डाली गई मिट्टी पर चढ़कर बरातियों से भरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:36 PM (IST)
बरातियों से भरी बोलेरो पलटने से चार चुटहिल
बरातियों से भरी बोलेरो पलटने से चार चुटहिल

संवाद सूत्र, शमसाबाद : निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए डाली गई मिट्टी पर चढ़कर बरातियों से भरी बोलेरो पलट गई। जिससे चालक सहित चार बराती चुटहिल हो गए। पीछे से अन्य वाहनों से आ रहे बरातियों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सेतु निगम की खड़ी हाइड्रा मशीन से बोलेरो को सीधा कराकर ले गए।

शुकरुल्लाहपुर में ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। जिस पर चढ़ने के लिए सीमेंट की पटियों की दीवार बनाकर बीच में मिट्टी डाली जा रही है। सामने से आने वाली गाड़ियों के सर्विस रोड पर जाने के लिए कोई निशान नहीं लगाया गया है। जिसके चलते फर्रुखाबाद से आ रही बोलेरो सीधी मिट्टी पर चढ़ कर पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक जनपद एटा थाना व कस्बा अलीगंज निवासी संदीप कुमार, बराती राकेश, ओमप्रकाश व ओंकार फंसकर चुटहिल हो गए। पीछे से अन्य वाहनों से आ रहे बरातियों ने बोलेरो से लोगों को बाहर निकाला तथा स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया। चालक ने बताया कि थाना कमालगंज के गांव खुदागंज में बरात में शामिल होने के बाद रात में घर जा रहे थे। कोई निशान न लगा होने के कारण गाड़ी सीधी चली गई और मिट्टी पर चढ़ने के बाद पलट गई। किसी के कोई गंभीर चोट नहीं लगी। बराती ओवरब्रिज पर काम कर रही हाइड्रा से गाड़ी को सीधा कराकर ले गए।

chat bot
आपका साथी