जिस उद्देश्य से लें ऋण, उसी में खर्च करें रुपये

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित ऋण संवर्धन कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:55 PM (IST)
जिस उद्देश्य से लें ऋण, उसी में खर्च करें रुपये
जिस उद्देश्य से लें ऋण, उसी में खर्च करें रुपये

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित ऋण संवर्धन कार्यक्रम में 2500 लोगों को 55 करोड़ का लोन बांटा गया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है, जिसका वह लाभ लें। जिस उद्देश्य से ऋण लें, उसी पर रुपये खर्च करें।

बुधवार को फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित ऋण संवर्धन कार्यक्रम में बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र समेत विभिन्न बैंकों व ब्लाक प्रिटिग आदि के स्टाल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि सीडीओ एम. अरून्मोली, विशिष्ट अतिथि बैंक आफ इंडिया के प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार बथल व सिविल जज अचल प्रताप सिंह आदि ने स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि किसान सरकार व बैंकों द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। किसान केसीसी लोन अवश्य चुकाया करें, जिसका उन्हें लाभ भी मिलेगा। उन्होंने आवास, वाहन, शिक्षा व व्यक्तिगत ऋणों के बारे में भी बताया। महाप्रबंधक ने कहा कि ऋण लेने के बाद उसे चुकाएं जरूर। बहुत से लोग ऋण लेने के बाद किस्तें देने में लापरवाही बरतते हैं। आगरा अंचल के आंचलिक प्रबंधक हरेशचंद्र मंगल ने कहा कि बैंकें विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिसका लाभ ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी लोग भी उठा सकते हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन अचल प्रताप सिंह ने कानून संबंधी जानकारियां कार्यक्रम में मौजूद किसानों को दीं। बैंक आफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव, एलडीएम दूधनाथ पाल, पीओ डूडा जय विजय सिंह व अनुज प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डा. अनार सिंह यादव, फर्रुखाबाद टेक्सटाइल पार्क लि. के चेयरमैन रोहित गोयल, जिला समन्वयक राघव यादव व जगवीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी