खाद्य सुरक्षा टीम का आंगनबाड़ी पुष्टाहार गोदाम पर छापा, लिए नमूने

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:32 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम का आंगनबाड़ी पुष्टाहार गोदाम पर छापा, लिए नमूने
खाद्य सुरक्षा टीम का आंगनबाड़ी पुष्टाहार गोदाम पर छापा, लिए नमूने

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री की पुष्टाहार गोदाम पर छापा मारा। वहां से कई खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

जिला अभिहित अधिकारी सैय्यद शाहनवाज हैदर आब्दी ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय, विमल कुमार व आशीष कुमार की टीम ने शहर की तिकोना चौकी के निकट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को वितरित किए जाने वाली खाद्य सामग्री की गोदाम पर छापा मारा। भंडारण प्रभारी उषा देवी व बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़पुर सुनीता उपाध्याय की अनुपस्थिति में चना, दाल, रिफाइंड, सोयाबीन तेल, गेहूं के दलिया के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विदित है कि पिछले कई दिनों से खाद्य सुरक्षा की टीम छापेमारी अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी