किराना दुकान में लगी आग, पांच लाख का माल हुआ खाक

फोटो संख्या 11 व 12 ------------------- - दीपावली की तैयारी में भरा था काफी माल - रात भर ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:16 PM (IST)
किराना दुकान में लगी आग, पांच लाख का माल हुआ खाक
किराना दुकान में लगी आग, पांच लाख का माल हुआ खाक

फोटो संख्या : 11 व 12

-------------------

- दीपावली की तैयारी में भरा था काफी माल

- रात भर जलती रही आग, सुबह हुई जानकारी

संवाद सहयोगी, कायमगंज : किराना की दुकान में लगी आग से करीब पांच लाख का माल जलकर राख हो गया। दीपावली की बिक्री के लिए दुकानदार ने काफी माल का स्टाक कर लिया था, लेकिन दुकानदार के सारे अरमानों पर पानी फिर गया। दुकानदार के परिवार महिलाएं माल की बर्बादी देख बुरी तरह रो रहीं थीं।

रेलवे रोड स्थित नई कालोनी निवासी जगत सिंह राजपूत की ब्लाक कार्यालय के पास दत्तूनगला मोड़ पर किराना दुकान है। गुरुवार रात दुकान में अचानक आग लग गई। इस क्षेत्र में रिहायशी मकान कम हैं, दुकानें ही हैं। रात में सड़क पर आवागमन नहीं होता। इसलिए रात में लगी आग की किसी को जानकारी नहीं हुई। सुबह चार बजे किसी परिचित ने आग लगी देख उन्हें फोन किया। इस पर जगत सिंह कई लोगों के साथ पहुंचे। रात भर आग के कारण गरम हो गए शटर को बेलचों से तोड़ा गया और सभी आग बुझाने में जुट गए। दुकान में सारा सामान, फर्नीचर, फ्रिज आदि सामान जल चुका था। फायर बिग्रेड पहुंची, तब तक आग तो बुझाई जा चुकी थी, लेकिन अंदर से धुंआ उठ रहा था। इसलिए दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को पूरी तरह ठंडा किया। दुकान का सारा माल जल जाने पर जगत सिंह की परिवार की महिलाएं रो रहीं थीं। जगत सिंह के मुताबिक आग में किराना का सामान काजू, बादाम, पिस्ता सहित कई प्रकार मेवा, दालें, बेसन, चीनी, रिफाइंड, घी, वाशिग पाउडर, साबुन, फ्रिज जिसमें कंपनी का ब्रांडेड दूध दही व अन्य मिल्क प्रोडक्ट सहित तमाम जनरल आइटम जल गए। दुकानदार ने करीब पांच लाख की अनुमानित क्षति बताई। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका।

chat bot
आपका साथी