जंगल में लगी आग, रास्ता नहीं होने से लौटी फायर ब्रिगेड

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद चिलसरा मार्ग के दोनों तरफ वन विभाग का हजारों बीघा जंगल है। म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:07 PM (IST)
जंगल में लगी आग, रास्ता नहीं होने से लौटी फायर ब्रिगेड
जंगल में लगी आग, रास्ता नहीं होने से लौटी फायर ब्रिगेड

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : चिलसरा मार्ग के दोनों तरफ वन विभाग का हजारों बीघा जंगल है। मंगलवार दोपहर जंगल में आग लग गई। करीब तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची, लेकिन रास्ता न होने के कारण कुछ देर रुककर लौट गई। इस दौरान पुलिस व ग्रामीण सड़क पर खड़े होकर जंगल से उठ रहे धुएं के गुबार देखते रहे। नीलगाय व अन्य जंगली जानवर जंगल से निकलकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव रमन्ना गुलजार बाग रामनगर प्राइमरी स्कूल के पास से सड़क के किनारे खड़ी घास व पतेल में दोपहर को किसी तरह आग लग गई। वहीं से जंगल की शुरुआत होती है। आग जंगल में फैलने से बबूल के पेड़ व अन्य पौधे जलने लगे। कुछ देर में आग ने सैकड़ों बीघा जंगल को चपेट में ले लिया। धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। मऊदरवाजा थाने के दारोगा राजेश कुमार दोपहर बाद रमन्ना गुलजारबाग पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर आयी, लेकिन जंगल में जाने का रास्ता नहीं था। इस वजह से गांव में मुख्य सड़क पर ही करीब आधा घंटे तक दमकल खड़ी रही। चालक चंद्रप्रकाश ने बताया कि वन विभाग का कोई कर्मचारी यहां मौजूद नहीं है। आग जंगल में काफी दूर पहुंच चुकी है। वहां तक दमकल पहुंचने का रास्ता नहीं है। कुछ देर रुककर फायर ब्रिगेड लौट गई। दारोगा राजेश कुमार व थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया किने बताया कि कुछ ग्रामीणों को डंडे लेकर जंगल में भेजा गया है। डंडे मारकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। विदित है कि इससे पहले भी जंगल में कई बार आग लगने की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी